अब स्थाई खुला रखें राजामंडी कट, व्यापारियों की प्रशासन से मांग, जताया आभार

आगरा, 24 मार्च। राजामंडी बाजार कमेटी के अध्यक्ष अशोक जैसवाल, शहीद भगतसिंह द्वार नूरी गेट बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल और व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने एक संयुक्त बयान में राजामंडी चौराहे पर लगी बेरिकेडिंग को हटाए जाने पर पुलिस प्रशासन का धन्यवाद दिया और मांग की कि ताजा स्थिति को स्थाई रूप से अमल में लाया जाए। 
संयुक्त बयान में कहा गया कि सभी व्यापारी और बाजार कमेटियां दो-तीन वर्ष से राजामंडी चौराहे पर लगी बेरिकेडिंग हटवाने के किए प्रयासरत थे। प्रशासन के साथ बैठकों में इस मुद्दे का बार-बार उठाया जा रहा था। बेरिकेडिंग लगने से आसपास के बाजारों में व्यापार प्रभावित हो रहा था।
बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर ही सही प्रशासन ने इस कट को खोल कर व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। अब इसे स्थाई रूप से खुला रहने देना चाहिए, जिससे आम जनता और व्यापारियों को राहत मिलेगी और जनता का रोंग साइड आवागमन बंद होगा। एम जी रोड पर चल रहे आगरा मेट्रो के काम को देखते हुए भी इस कट को खुला रखना आवश्यक है।
कट खोले जाने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करने वालों में अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, नरेंदर अमरनानी, राकेश मित्तल, संदीप गुप्ता, राकेश बंसल, योगेश रखवानी, राजीव गुप्ता, अशोक लालवानी, तरुण सिंह आदि शामिल हैं।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments