अवैध हथियार बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत छह सदस्य गिरफ्तार, अभियुक्तों में एक आगरा और पांच फिरोजाबाद के
आगरा, 20 मार्च। एसओजी, सर्विलांस और थाना सदर पुलिस ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने एसीपी विनायक के निर्देशन में गैंग के सरगना सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह गैंग फिरोजाबाद से यहां आकर अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई करता था।
थाना हरीपर्वत में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि अभियुक्त आदिल और अमजद फिरोजाबाद से आगरा आकर हथियारों की सप्लाई करते थे।
एसओजी, सर्विलांस और थाना सदर पुलिस की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से टीम ने 222 जिंदा कारतूस, 10 खाली खोखे बरामद किए। इन दोनों की निशानदेही पर टीम ने फिरोजाबाद में छापेमारी की और गैंग के सरगना शुभम पंडित को भी गिरफ्तार कर लिया। शुभम आगरा का निवासी है। इसके अलावा कासिम, आसिफ और शैलेन्द्र को भी पकड़ा गया। आसिफ अपने कारतूस बेचने के लाइसेंस की आड़ में साथियों सहित इस अवैध व्यापार को अंजाम दे रहा था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गैंग का सरगना शुभम वैध लाइसेंस की आड़ में अवैध हथियारों का कारोबार कर रहा था। टीम ने उसके पास से पांच पिस्टल, पांच तमंचे और दो लाइसेंसी हथियार बरामद किए हैं।
गिरोह ने कितने हथियार आगरा में बेचे, उसकी जांच की जा रही है। पुलिस अवैध हथियार खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल सीपी ने गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को पंद्रह हजार का इनाम देने की घोषणा की। प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी सिटी सोनम कुमार भी मौजूद रहे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-
01. आदिल पुत्र मो० शहीद निवासी- कदीमगंज थाना रामगढ़, फिरोजाबाद।
02. अमजद पुत्र असमत हुसैन निवासी मक्का कालोनी थाना रामगढ़, फिरोजाबाद।
03. शुभम शर्मा उर्फ शुभम पंडित पुत्र कमल शर्मा निवासी- माईथान बेगम ड्योढ़ी धूलियागंज थाना कोतवाली, आगरा।
04. कासिम उर्फ रोबिन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी- नाले की पुलिया तेली वाली गली थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद।
05. आसिफ इकबाल पुत्र इकबाल अजिम निवासी मौहल्ला घुसेबी राइट वे स्कूल के पास थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद।
06. शैलेन्द्र गुप्ता पुत्र नत्थू लाल निवासी- हुण्डा वाला बाग गली थाना दक्षिण कोतवाली, फिरोजाबाद।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments