दो पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग, नाबालिग को लगी गोली
आगरा, 30 मार्च। थाना फतेहपुरसीकरी क्षेत्र में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई, जिससे एक नाबालिग गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, क्षेत्र के गांव देवनारी में रामरतन और रामबाबू नाम के दो पक्षों में कई दिनों से तनातनी चल रही थी। रविवार को इसने हिंसक रूप ले लिया। इससे पहले शुक्रवार को रामबाबू द्वारा रामरतन, सचिव और सतेंद्र के खिलाफ तहरीर दी गई थी।
रविवार को रामबाबू के भाई बहुरन सिंह आगरा से कुछ लोगों के साथ यहां आया जिसके बाद विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट व पथराव होने लगा। तभी एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में 15 साल के विनय पुत्र संजय के पैर में गोली लग गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और बहुरन सिंह, भीमरतन व जितेंद्र को हिरासत में लिया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments