अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में हुए कई कार्यक्रम

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्त्री क्लीनिक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
आगरा, 08 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर परिवार सेवा संस्था द्वारा संचालित स्त्री क्लीनिक ने हिताची इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और यूनाइटेड वे ऑफ दिल्ली के सहयोग से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में महिलाओं को निःशुल्क स्त्री रोग परामर्श, सामान्य स्वास्थ्य जांच, और स्तन कैंसर एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर डॉ. सुधांशु यादव (चिकित्सा अधिकारी, जिला कारागार) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्त्री क्लीनिक द्वारा महिलाओं को सुलभ एवं किफायती प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रयासों की सराहना की। बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्त्री रोग स्वास्थ्य संबंधी परामर्श, परिवार नियोजन, स्वास्थ्य निवारक देखभाल का लाभ उठाया। 
इस दौरान, स्त्री क्लीनिक की वरिष्ठ डॉक्टर ने महिलाओं को समय पर स्क्रीनिंग और नियमित स्वास्थ्य जांच की महत्वता पर जोर दिया। क्लीनिक प्रभारी ने उपस्थित महिलाओं को आश्वासन दिया कि स्त्री क्लीनिक महिलाओं को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को स्व-देखभाल के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महिलाएं को अपनी सेहत को प्राथमिकता देनी चाहिए। तभी वे अपने परिवारों और समुदायों की बेहतर देखभाल करने में सक्षम होंगी।
____________________________________
महिला परिषद ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
आगरा, 08 मार्च। अखिल भारतीय महिला परिषद की नगर शाखा द्वारा द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोषाध्यक्ष चित्ररेखा कटियार के आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर 13 स्थित आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कछपुरा शाखा की चुन्नी बेगम, रेनू, किरन, बबली, कुसुम और रेखा भी सम्मिलित हुईं। रजनी शर्मा और प्रेमलता मिश्रा ने महिलाओं को कुछ खेल खिलाए।
नवागत सदस्य पूनम चौरसिया ने म्यूजिकल चेयर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रूपा मेहरा और मधु शर्मा ने कैसीनो बजा कर भजन प्रस्तुत किए। चित्ररेखा ने मोबाइल से अपनी पसंदीदा कविता सुनाई, जिसमें महिलाओं की बदली हुई छवि का चित्रण किया गया था। स्टैंडिंग कमेटी मेम्बर डॉ.सुषमा सिंह ने स्वरचित कविताएं सुनाई। अध्यक्ष उमा सिंह ने महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। 
____________________________________
महिलाओं ने चलाई फर्राटे से कार
आगरा, 08 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दीवा क्लब व हॉर्टिकल्चर क्लब द्वारा दीवा डेयरडेविल्स, एक एडवेंचर ड्राइव किया गया।
कार चलाना आमतौर पर पुरुषों का काम है लेकिन हाल के वर्षों में महिलाओं ने भी इस कला में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। शहर में इस प्रकार का यह पहला आयोजन है, जिसमें  95 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एयरफोर्स कमांडर एस.के. गुप्ता की धर्मपत्नी श्वेता गुप्ता द्वारा किया गया।
ड्राइव का मार्ग आगरा क्लब से जे.पी. होटल तक रहा।
दो टीमों को विजेता घोषित किया - टर्बो ट्यूलिप्स जिसमें साधना भार्गव, राधिका डंग, निक्की चोपड़ा, सुधा कपूर, सविता जैन व हॉट व्हील्स जिसमें काजल गर्ग, रश्मि सिंघल, प्रीता सिंघल, राखी मित्तल, बरखा बंसल और अंजलि जैन शामिल थीं।
____________________________________
सात मेकअप आर्टिस्ट को किया सम्मानित
आगरा, 08 मार्च। आशियाना महिला समिति व रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाज में अपना योगदान दे रही मेकअप आर्टिस्ट को आगरा क्लब में सम्मानित किया। प्रीति जैन, मानवी मेहता, ज्योति भाटिया, प्रेरणा बत्रा, रेनू सिंह, शिवानी मिश्रा और खुशबू खान को एक मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर उनके कार्य को प्रोत्साहित किया। डॉ. माया श्रीवास्तव ने संस्था की इस वर्ष की थीम 'नारी शक्ति से विकसित भारत' पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलना चाहिए। 
धन्यवाद डॉ. प्रमिला चावला ने दिया। इस अवसर पर डॉ. सरोज प्रशांत, रोशनी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष मनोज बल, शारदा गुप्ता, मंजू मित्तल, रेखा अग्रवाल, बीना पोतदार, आरती मेहरोत्रा, स्नेहलता अग्रवाल, पूनम गोयल, मीरा बंसल, मीरा गुप्ता, राखी मित्तल, सुनीता, शशि भट्टी, कमल तिवारी, अर्णिमा, निधि आदि मौजूद रहे।
____________________________________
सड़क सुरक्षा पर रैली निकाली गई
आगरा, 08 मार्च। आरबीएस महाविद्यालय मुख्य परिसर की एनएसएस इकाइयों द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन सरस्वती वंदना व एनएसएस लक्ष्य गीत गायन के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम किया गया जिसमें नारी सुरक्षा, नारी सम्मान तथा नारी स्वावलंबन पर प्रकाश डाला गया। दोपहर में सड़क सुरक्षा पर एक रैली निकाली गई,  जिसका शुभारंभ आरबीएस कॉलेज आगरा के प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इसके पश्चात बदलते परिवेश में नारी की सुरक्षा पर विचार गोष्ठी तथा महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम किया गया। इसमें डॉ पूनम तिवारी एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक सिंह, डॉक्टर अंबरीश कुमार, डॉक्टर तरुण कान्त पाठक, डॉक्टर धनंजय सिंह, डॉ रुचि श्रीवास्तव तथा डॉक्टर दिनेश कुमार ने सहयोग किया। कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रोफेसर कृपाशंकर सिंह, प्रोफेसर अनुपमा सिंह प्रोफेसर मंजू जैन प्रोफेसर सुरेखा तोमर प्रोफेसर प्रतिमा गुप्ता, दो बीना कृष्ण, डॉक्टर मधुबाला, डॉ राखी, डॉ काजल बंसल आदि उपस्थित रहे। 
____________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments