राजामंडी चौराहे पर फिर लगाई बेरिकेडिंग जनविरोध में हटाई गई, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
आगरा, 27 मार्च। राजा मंडी चौराहे से हटाई गई बेरिकेडिंग को पुलिस ने गुरुवार की सुबह फिर लगा दिया, लेकिन व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता के विरोध के कारण कुछ ही घंटों में उसे हटा दिया गया।
राजामंडी बाजार एसोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र अमरनानी ने बताया कि सुबह बाजार खुलने पर व्यापारियों ने बेरिकेडिंग पुनः लगी देखी तो उनमें रोष फैल गया। उन्होंने चौराहे पर एकत्रित होकर इसका विरोध जताया। जनविरोध के कारण बेरिकेडिंग को हटा दिया गया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस कट को पुनः बंद करने का प्रयास किया गया तो आंदोलन छेड़ दिया जायेगा।
गौरतलब है कि राजा मंडी चौराहे का कट पिछले करीब तीन साल से बंद था। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजामंडी बाजार स्थित दरियानाथ मंदिर में आगमन के मद्देनजर इस कट को खोल दिया गया था। क्षेत्रीय जनता और व्यापारी लंबे समय से इस कट को खोले जाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि कट बंद होने से लोगों को असुविधा अधिक हो रही थी और व्यापार भी खासा प्रभावित हो रहा था।
व्यापारियों ने कट खोले जाने का स्वागत करते हुए इसे स्थाई रूप से खोले जाने की मांग की थी। उनका कहना था कि एमजी रोड पर चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के कारण सड़क वैसे ही संकरी हो गई है, ऐसे राजामंडी कट को खुला रखा जाना चाहिए।
लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो जाने के बाद गुरुवार की सुबह फिर कट बंद देख व्यापारियों ने विरोध किया और कट को खुलवा दिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments