खुलासा: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ली थी जान, दोस्त भी था शामिल, तीनों गिरफ्तार
आगरा, 18 मार्च। थाना जगदीशपुरा अंतर्गत बांसबल्ली कारोबारी जितेंद्र बघेल की हत्या उसकी पत्नी ने अकेले नहीं बल्कि प्रेमी और उसके दोस्त ने मिलकर की थी। पूरी साजिश रचते हुए होली पार्टी के बहाने जितेंद्र को बुलाया गया और पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कार के अंदर पति की गला घोंटकर हत्या की, फिर शव को पत्नी के प्रेमी और उसके दोस्त ने फरह में फेंक दिया था।
पुलिस ने यह खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जितेंद्र बघेल की मां चंद्रवती ने बेटे की हत्या में उसकी पत्नी नीतू और उसके मायके वालों को नामजद किया था। पुलिस ने नीतू को हिरासत में ले लिया, जब सख्ती से पूछताछ की गई तो नीतू ने पति की हत्या करना स्वीकार किया लेकिन उसने और किसी का नाम नहीं लिया। पुलिस ने महिला के मोबाइल फोन कॉल डिटेल को देखा जिसमें विष्णु नाम के युवक से निरंतर संपर्क के बारे में पता चला। पुलिस ने जब विष्णु के बारे में पूछा तो पता चला कि वह उसका प्रेमी था। तीन साल पहले ही दोनों संपर्क में आए थे और विष्णु आए दिन उसके घर और दुकान पर भी आता-जाता रहता था।
विगत 11 मार्च को उन्होंने जितेंद्र को बुलाया और होली पार्टी के बहाने आल्टो कार में बैठाया। कार में विष्णु बघेल का एक और साथी था। कार के अंदर ही अंगोछे से जितेंद्र बघेल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को मथुरा के फरह जाकर फेंक दिया गया।
सिकंदरा-बोदला रोड स्थित लाल मस्जिद के पास रहने वाला 35 साल का बांस बल्ली व्यापारी जितेंद्र बघेल 11 मार्च की शाम को लापता हो गया था। अगले दिन जितेंद्र की पत्नी नीतू ने ही थाना जगदीशपुरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments