जिलाधिकारी की सलाह- वाणिज्य बंधु बैठक में छोटी-छोटी समस्याएं न रखें व्यापारी

आगरा, 18 मार्च। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला वाणिज्य बंधु समिति की बैठक करते हुए व्यापारियों को छोटी छोटी समस्याओं के स्थान पर बड़े मुद्दे रखने की सलाह दी। एजेंडे में दो से अधिक समस्याओं को शामिल नहीं करने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों से कहा कि नगर निगम एवं पुलिस विभाग से संबंधित छोटी-छोटी समस्याओं को जिला वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में न रखें, इसके लिए विभागों के स्तर पर प्रयास किए जाएं। वाणिज्य बंधु समिति की बैठक में जीएसटी विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों के उद्योगों के बड़े मुद्दों पर फोकस किया जाये।
व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय पुरसनानी ने बताया कि बैठक में फिरोजाबाद मार्ग स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने नगर निगम के चुनावों के दौरान अधिग्रहित की गयी दुकानों के किराये का मुद्दा उठाया। राजेश राठौड़ के ताजगंज में 500 मीटर दायरे में दुकानों के बनवाने पर पुलिस विभाग से हस्तक्षेप पर आपत्ति की, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि ताजमहल के पांच सौ मीटर दायरे कोई नया निर्माण नहीं किया जा सकता है, केवल टूट-फूट सही करा सकते हैं। 
नितेश अग्रवाल ने कोतवाली के निकट मल्टी लेवल पार्किंग की मांग की। जिलाधिकारी ने नगर निगम के संबधित अधिकारियों को इस विषय में शीघ्र देखने को कहा।
बैठक में व्यापारियों से अपील की गई कि देश से टीबी को समाप्त करने के लिये मरीजों को अपनी-अपनी संस्थाओं से पोषण सामग्री प्रदान करें। सभी ने मदद करने का आश्वासन दिया।
बैठक में संजय अरोरा, राजेश अग्रवाल, महावीर मंगल, राजेश राठौड़, देवेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments