ओम बिड़ला के संग फोटो खिंचाने मंच पर भीड़ देख पहुंची पुलिस, आयोजकों ने भी भीड़ के प्रति नाराजगी जताई
आगरा, 23 मार्च। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ फोटो खिंचाने की उद्यमियों और व्यापारियों में ऐसी होड़ मची कि वे प्रोटोकॉल तोड़कर मंच पर पहुंच गए। भीड़ ने कार्यक्रम का औपचारिक समापन भी नहीं होने दिया। भीड़ को नियंत्रित न होते देख होटल कर्मियों ने हॉल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को खबर कर दी। इस बीच आयोजकों ने भी अव्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। पुलिसकर्मियों और ओम बिरला के निजी सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को मंच से उतारा। उसके बाद कार्यक्रम का औपचारिक समापन हुआ।
यह नजारा था होटल क्लार्क्स शिराज में रविवार को नेशनल चैंबर द्वारा आयोजित डा धर्मपाल विद्यार्थी स्मृति व्याख्यानमाला का। निमंत्रण पत्र पर दिए समय से करीब दो घंटे देरी से मुख्य अतिथि ओम बिरला के आने तक हॉल भर चुका था। मंच संचालक शलभ शर्मा भी प्रारंभिक बात खत्म चुके थे। फिर उन्होंने व्याख्यानमाला का इतिहास बताना शुरू किया तो दूसरी बार के कार्यक्रम में आ चुके डा कर्ण सिंह को दिवंगत बता बैठे। इस पर तुरंत लोगों ने उन्हें टोका तो उन्होंने गलती स्वीकार करते हुए क्षमा मांग ली।
समय अधिक होते देख शहर के कवि पवन आगरी को कविता सुनाने के लिए मंच पर बुला लिया गया। पवन ने चार-पांच लाइनें सुनाई तब तक लोकसभा अध्यक्ष का आगमन हो गया और कार्यक्रम विधिवत शुरू हो गया। कार्यक्रम में जिले के चारों सांसदों को विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेना था। केंद्रीय मंत्री और सांसद प्रो एसपी सिंह बघेल करीब साढ़े तीन बजे के बाद आए। अन्य तीनों सांसद राजकुमार चाहर, रामजीलाल सुमन और नवीन जैन कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
विधायक डॉ जी एस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान डा धर्मेश ने स्वयं मंच पर पहुंचकर ओम बिड़ला को अपना परिचय दिया और अपने छावनी विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर उनका पटका पहना कर स्वागत किया।
कार्यक्रम अपनी सामान्य गति से बढ़ रहा था। मुख्य अतिथि ओम बिड़ला के उद्बोधन के पश्चात चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने चारों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि का स्वागत करने के लिए मंच पर बुलाया। इसके साथ ही अधिकांश श्रोतागण खड़े हो गए।
अधिकांश लोग बिना बुलाए मंच पर पहुंच गए और मुख्य अतिथि को बुके आदि देकर उनके साथ फोटो, सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने वालों की संख्या बढ़ जाने पर चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता और पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने माइक से कई बार नाराजगी जताई। लेकिन लोगों पर इसका खास असर नहीं हुआ। इस पर लोकसभा अध्यक्ष के सुरक्षाकर्मी मंच पर सक्रिय हुए और होटलकर्मियों ने हॉल के बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को सूचित कर दिया। मंच के निकट आपातद्वार से तुरंत आठ-दस पुलिसकर्मी पहुंच गए और मंच पर भीड़ को नियंत्रित करने लगे। चैंबर अध्यक्ष ने भी कई लोगों को मंच से नीचे भेजा। इसके बाद पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने धन्यवाद भाषण पढ़ा और राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस बीच एक पूर्व अध्यक्ष ने सम्मानित विभूतियों के लिए सम्मान राशि देने वाले परिवारों के बारे में संचालक द्वारा जानकारी न दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments