सांसद सुमन के खिलाफ आक्रोश, जीभ काट लाने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने का ऐलान, पुतले फूंके गए, थाने में दी तहरीर
आगरा, 23 मार्च। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा संसद में राणा सांगा को लेकर की गई टिप्पणी से क्षत्रिय समाज में आक्रोश है। रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा को गद्दार बताते हुए संसद में कहा गया था उनकी औलाद भी गद्दार है इस बयान को लेकर आक्रोश फैलता जा रहा है। ताज नगरी में हिंदू महासभा ने रामजीलाल सुमन की जीभ काट लाने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान कर दिया। दूसरी तरफ एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र के आवलखेड़ा में क्षत्रिय समाज द्वारा चौराहे पर रामजीलाल सुमन के पुतले को जूते की माला पहनाकर जूते मारे गए उसके बाद आग लगा दी गई। पुतला दहन करने की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इस बीच हिन्दू महासभा ने दावा किया कि सांसद रामजीलाल सुमन की जीभ काटने पर एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा करने वाली महासभा की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर को पुलिस प्रशासन ने उनके घर पर नजरबंद कर दिया।
हिंदू महासभा ने रविवार की सुबह संजय प्लेस स्पीड कलर लैब के सामने रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका। इससे पहले महासभा ने उनके खिलाफ थाना हरिपर्वत में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। कहा गया कि तहरीर के आधार पर 24 घंटे में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो अखिल भारत हिंदू महासभा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। महासभा ने रामजीलाल सुमन के डीएनए टेस्ट की मांग भी की।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments