जूता फैक्ट्री संचालक को एचआर मैनेजर ने लगाया लाखों रुपये का चूना
आगरा, 19 मार्च। थाना सिकंदरा क्षेत्र में शास्त्रीपुरम के निकट स्थित जूता फैक्ट्री के एचआर मैनेजर द्वारा लाखों रुपये की हेराफेरी कर दी गई। फैक्ट्री मालिक ने करीब तीस लाख रुपये की धोखाधड़ी को रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।
सीएस आहूजा ओवरसीज प्रा.लि. के निदेशक विजय आहूजा ने दर्ज कराई शिकायत में आरोप लगाया कि सदर थाना क्षेत्र की गढ़ी देवरी निवासी प्रभात सिंह उनकी फैक्ट्री में एचआर मैनेजर के पद नौकरी कर रहा था। कई दिनों से वह सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर फैक्ट्री से चमड़ा, लोहा आदि सामान ले जाकर बेचने लगा। विगत सात मार्च को आहूजा को इस मामले का पता चला। इसके बाद प्रभात सिंह काम छोड़कर चला गया।
उसके जाने के बाद कंप्यूटर चेक करने पर पता चला कि उसने कर्मचारियों के नाम से फर्जी खाते खोलकर 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। हार्ड डिस्क में सेव फाइलों में पासवर्ड लॉक लगा दिए। वह कई बार बुलाने के बाद भी नहीं आया।
सिकंदरा थाना प्रभारी निरीक्षक का इस बारे में कहना है कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments