फतेहपुरसीकरी के निकट ट्रक में घुसी पर्यटकों की कार, दामाद की मौत, परिवार के पांच अन्य घायल
आगरा, 24 मार्च। फतेहपुर सीकरी के निकट आगरा-जयपुर हाइवे पर सोमवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, पर्यटकों की एक कार सामने से आ रहे ट्रक में जा घुसी। इससे कार सवार बुरी तरह से फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा काटकर कार के अंदर फंसे पर्यटकों को बाहर निकाला। कोलकाता के रहने वाले तपनजीत हलदान अपनी पत्नी, बेटी, नाती व दामाद के साथ इनोवा कार से फतेहपुर सीकरी घूमने आ रहे थे।
मंडी गुड़ के पास इनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक में घुस गई। हादसे में पहिया कार से निकलकर अलग हो गया. हादसे में दामाद अनिरुद्ध की मौत हो गई जबकि तपनजीत, उनकी पत्नी शुक्ला हलदार, पुत्री सुदर्शना प्रधान और नाती आयुष प्रधान के साथ कार चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उनका आगरा में उपचार किया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments