अस्पतालों के बाहर खड़ी बाइक चुराने वाले दो शातिर दबोचे, पुर्जे खोलकर बेच देते थे

आगरा, 19 मार्च। थाना कमला नगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है जो अस्पतालों के बाहर या पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को चोरी किया करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की बाइक और बड़ी संख्या में पार्ट्स व वाहनों के पुर्जे खोलने के उपकरण बरामद किए।
पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दोनों शातिरों को गिरफ्तार किया। थाना कमलानगर पर एक दिन पहले ही हाथरस निवासी पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत की थी कि वह विगत 15 मार्च को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आगरा आए थे। कमलानगर क्षेत्र में उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग में खड़ा किया था। 16 मार्च की सुबह जब प्रार्थी ने पार्किंग में देखा तो मोटरसाइकिल वहां नहीं मिली। 
थाना कमलानगर पुलिस टीम द्वारा तफ्तीश की जा रही थी, इसी दौरान मिली सूचना पर दो अभियुक्तों को थाना शमशाबाद क्षेत्र के धमैना गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम उर्फ शिवा पुत्र चन्द्रभान निवासी शोभानगर भगवती बाग फाउण्ड्री नगर और हरिमोहन पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम धमैना थाना शमशाबाद शामिल हैं।
अभियुक्तों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल के साथ ही दो-पहिया वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, वाहनों के पुर्जे खोलने के उपकरण बरामद हुए। शातिरों ने पुलिस को बताया कि वे दोनों मिलकर दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं और उनके पुर्जे अलग कर बेचते हैं।
_________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments