युवती को लूटा और ऑटो से बाहर फेंक गए बदमाश
आगरा, 11 मार्च। थाना ताजगंज क्षेत्र में ऑटो रिक्शा गैंग के सदस्यों ने एक युवती के साथ लूट करने के बाद उसे ऑटो रिक्शा से बाहर फेंक दिया और भाग निकले। यह घटना फतेहाबाद रोड पर घटी। पुलिस ने युवती से पूछताछ के बाद गैंग के सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मुगल होटल की पुलिया से ऑटो रिक्शा में बैठकर जा रही तीस वर्षीय युवती के साथ ऑटो में बैठे बदमाशों ने केला कोल्ड स्टोर सामने तमंचे और चाकू के बल पर दिनदहाड़े लूट कर ली। लूट के बाद ऑटो रिक्शे में पहले से बैठे बदमाशों ने युवती को होटल रमाडा के पास फेंक दिया।
युवती ने बताया कि ऑटो रिक्शा में पहले से ही दो युवक और दो युवतियां बैठी हुईं थीं। वह मियांपुर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती से पूछताछ की। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments