सोनम कुमार डीसीपी सिटी बनाए गए

आगरा, 08 मार्च। पुलिस आयुक्त जे रविन्द्र गौड़ ने डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार को डीसीपी सिटी का चार्ज सौंपा है। यह पद सूरज राय का मेरठ तबादला हो जाने के कारण रिक्त चल रहा था। 
प्रदेश शासन ने डीसीपी सिटी सूरज राय का तीन दिन पहले मेरठ 6वीं वाहिनी पीएसी सेनानायक के पद पर स्थानांतरण कर दिया था। सोनम कुमार के पास डीसीपी लाइंस का अतिरिक्त प्रभार बना रहेगा।
पुलिस आयुक्त ने इसके साथ ही डीसीपी पश्चिम के पद पर डीसीपी पूर्व अतुल शर्मा को तैनात किया है। अतुल शर्मा के स्थान पर डीसीपी मुख्यालय के साथ सैयद अली अब्बास को पूर्वी जोन का भी चार्ज दिया गया है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments