खबरें खेल जगत की: पीटर्स सुपरकिंग्स और लॉरेंस यूनाइटेड बने विजेता

आगरा, 09 मार्च। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में  लीजेंड वर्ग में पीटर्स सुपरकिंग्स ने पॉल्स टाइटन को और स्टार वर्ग में लॉरेंस यूनाइटेड ने फ्रांसिस एवेंजर्स को हराकर विजेता का खिताब जीता।
पहले फाइनल में टॉस पॉल्स टाइटन ने जीता और पीटर्स सुपरकिंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 134 रन का स्कोर बनाया। राकेश विज ने 36, अंकुर अग्रवाल ने नाबाद 31, बंटी और चंदन कालरा ने 17-17 रन का योगदान दिया। मुकेश आसवानी ने 2, डॉ. शुभम् जैन, पुनीत खंडेलवाल और गौरव सिंघल ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पॉल्स टाइटन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकीन शशांक कौल ने 32, मुकेश आसवानी ने 27 और गौरव सिंघल ने 29 रन बनाये। कृष्ण कालरा और डॉ. आशुतोष गुप्ता ने 2-2 और कार्तिक गंभीर ने 1 विकेट लिया। डॉ. आशुतोष गुप्ता को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्टार वर्ग के फाइनल में टॉस फ्रांसिस अवेंजर ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैंसला लिया। पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 102 रन ही बना सकी। अर्जुन शर्मा ने 23, कार्तिक ने 18 और हेमंत ने 15 रन बनाये। लॉरेंस यूनाइटेड के यमांक गोस्वामी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुये 4, पार्थ चौधरी ने 3 और अनिकेत सिंह ने 2 विकेट लिये। जवाब में खेलने उतरी लॉरेंस यूनाइटेड ने अपना लक्ष्य (106 रन) 16.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सक्षम ढींगरा ने 33, शुभम अग्रवाल ने 32 और शहजान ख़ान ने 26 बनाये। फ्रांसिस एवेंजर्स के संदर्भ सिंघल ने 2 और हेमंत ने एक विकेट लिया।
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार यमंक गोस्वामी को दिया गया। पुरस्कार वितरण आगरा धर्मप्रांत के शिक्षा निदेशक फादर डेनिस डिसूज़ा, सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रबंधक फादर मिरांडा और वित्तीय प्रशासक फादर साज़ी जोसेफ ने किया। लीजेंड वर्ग में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुकेश आसवानी और स्टार वर्ग में अनिकेत राजावत को चुना गया।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, मंजुल गर्ग, हर्ष महाजन, डॉ. निशांत चौहान, समीर ढींगरा, डॉ. ब्रजेश सिंह, रामानंद चौहान, गोपाल पसरीचा, अनमोल कोहली,अमित शुक्ला, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंपायर शुभम सिंह व भुवनेश चौधरी रहे। स्कोरिंग रोहित सिंह ने और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की।
_______________________________________
एकलव्य स्टेडियम में हुई वॉक, 400 से अधिक लोगों ने लिया भाग
आगरा, 09 मार्च। सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ धीरज दुबे की पहल पर आयोजित गोल्डन वॉरियर्स वॉक में वे सभी लोग शामिल हुए, जिन्होंने जोड़ प्रत्यारोपण के बाद नई ऊर्जा पाई है। इस वॉक को अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रजापति और डॉ धीरज दुबे ने फ्लैग ऑफ रवाना किया। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के मैदान में आयोजित इस वॉक में सभी प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था। 
वॉक में जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कराए लोगों ने वॉक कर उन लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जो जोड़ों की तकलीफ तो झेल रहे थे लेकिन सर्जरी कराने से डर रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत जुंबा डांस और स्ट्रेचिंग से हुई, जिससे प्रतिभागियों में जोश भर गया। 
मुख्य अतिथि अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है। इसे सहेज कर रखें क्योंकि इसके साथ ही आप अपने जीवन का एक-एक पल आनंद ले सकेंगे। 
_______________________________________
वर्ल्ड आईसस्टॉक लॉन्ग डिस्टेंस चैंपियनशिप में भारत को चौथा स्थान 
आगरा, 09 मार्च। उत्तर प्रदेश आईसस्टॉक स्टॉक एसोसिएशन की महासचिव डॉ किरण कश्यप की सूचना अनुसार ऑस्ट्रिया (केपफेनबर्ग ) में आयोजित हो रही वर्ल्ड आईसस्टॉक लॉन्ग डिस्टेंस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने चौथा स्थान प्राप्त किया।
लॉन्ग डिस्टेंस आईस स्टॉक इवेंट में भारतीय टीम की ओर से चार खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें लॉन्ग डिस्टेंस की प्रतियोगिता 5 मार्च को आयोजित हुई। आदिल मंजूर ने 80 पॉइंट 7 मीटर, रवि मीणा ने 77 पॉइंट4 मीटर , मनजोत सिंह ने 70 पॉइंट 8 मीटर तथा परविंदर चौधरी ने 67 पॉइंट 5 मीटर का डिस्टेंस टोटल 296 पॉइंट अर्जित कर टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
वर्ल्डआईस स्टॉक चैंपियनशिप में 27 देशों की टीमों ने भाग लिया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, कनाडा, ब्राज़ील, ऑस्ट्रिया इंग्लैंड स्पेन, जर्मनी एवं भारतीय टीम सहित अन्य देश हैं l टीम के शानदार प्रदर्शन करने पर उत्तर प्रदेश आईसस्टॉक एसोशिएशन के अध्यक्ष सैयद रफत जुबेर रिजवी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद बंसल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण, विकास कश्यप, कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह जसवीर सिंह,राजविंदर कौर सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments