पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स ने फाइनल में जगह बनाई || सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट

आगरा, 07 मार्च। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा सेंट जॉन्स कॉलेज के मैदान पर आयोजित काजिको क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दोनों वर्गों के पहले सेमीफाइनल मैच खेले गए। लीजेंड वर्ग के पहले सेमी फाइनल में पीटर्स सुपरकिंग्स ने फ़्रांसिस एवेंजर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच के रूप में स्टार वर्ग का पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें फ़्रांसिस एवेंजर्स ने पीटर्स सुपरकिंग्स को पराजित किया। 
लीजेंड वर्ग के मैच में टॉस फ़्रांसिस एवेंजर्स ने जीता और पीटर्स सुपरकिंग्स को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 20 ओवर में टीम ने नौ विकेट के नुक़सान पर मात्र 108 रन बनाये। चन्दन कालरा ने 24, राकेश विज ने 17 और डॉ. राजीव फ़िलिप ने 16 रन का योगदान दिया। राहुल गोयल ने 4, अर्पण भाटिया ने 2 और यशीश पालीवाल ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फ़्रांसिस एवेंजर्स कार्तिक गंभीर की शानदार गेंदबाज़ी और बंटी की विकेट कीपिंग के सामने नतमस्तक हो गई और पूरी टीम 17.4 ओवर में 107 रन ही बना सकी।
कार्तिक गंभीर ने 3 विकेट लिये और बंटी ने तीन खिलाड़ी स्टंप आउट किये। कार्तिक गंभीर को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जी.एस.टी. सुपरिंटेंडेंट मनीष भटनागर और डॉ. एम. पी. सिंह ने प्रदान किया।
दूसरे मैच के रूप में स्टार वर्ग का पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें फ़्रांसिस एवेंजर्स ने पीटर्स सुपरकिंग्स को पराजित किया। टॉस पीटर्स सुपरकिंग्स ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैंसला लिया। फ़्रांसिस एवेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन का स्कोर बनाया। हेमंत ने 54, तन्मय गर्ग ने 42 और अर्जुन शर्मा ने 33 रन का योगदान दिया। कनिक अग्रवाल ने 2, अभिनव टंडन और मोहित ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पीटर्स सुपरकिंग्स 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। मोहित अरोड़ा ने 26, यतिन खंडेलवाल ने 25 और नकुल मनचंदा ने नाबाद 20 रन का योगदान दिया। फ़्रांसिस एवेंजर्स के रक्षित सहगल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिये। उज्ज्वल ग्रोवर और कीरत गांधी को 1-1 विकेट मिला। रक्षित सहगल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, मंजुल गर्ग, गोपाल पसरीचा, रामानंद चौहान, हर्ष महाजन, डॉ. निशांत चौहान, अनमोल कोहली, संजय अग्रवाल, अंकुर सिंह, मुकेश आसवानी, अमित शुक्ला, हर्षवर्धन शर्मा आदि उपस्थित रहे। अंपायर शुभम सिंह व भुवनेश चौधरी रहे। स्कोरिंग रोहित सिंह और कमेंट्री नरेंद्र शर्मा ने की।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments