अपने शहर आगरा आए "द्रोणाचार्य," बोले- नई पीढ़ी का झुकाव इतिहास की ओर भी!
आगरा, 09 मार्च। वर्तमान पीढ़ी का झुकाव पाश्चात्य संस्कृति के साथ-साथ इतिहास की तरफ भी है। यह कहना है फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के दमदार अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह का।
रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शहर में आए अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह मूल रूप से ताजनगरी के ही निवासी हैं। वे पूर्व डीएसपी दशरथ सिंह जो रूई की मंडी शाहगंज के निवासी थे, के पुत्र हैं। सुरेंद्र पाल सिंह का कहना है कि अपने शहर में आकर वे बहुत उत्साहित हो जाते हैं, पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं।
सुरेंद्र पाल सिंह वर्ष 1973 एवं 1974 में बी आर कॉलेज से इंटरमीडिएट और गाजियाबाद से स्नातक करने के बाद मुंबई रवाना हो गए।
उन्होंने अभिनेता कादर खान द्वारा बनाई गई फिल्म शमा से हीरो के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया जिसमें शबाना आजमी अभिनेत्री थी। उसके बाद ईट का जवाब पत्थर में नीता मेहता उनके साथ अभिनेत्री थी।
वर्ष 1988 में महाभारत सीरियल में गुरु द्रोणाचार्य के पात्र की दमदार छवि से उन्होंने नई ऊंचाइयों को छुआ।
वे अब तक इस वक्त दस हजार से ऊपर सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। सुरेंद्र पाल दो बेटे और एक बेटी के पिता हैं।
शहर आगमन पर फुटवियर एक्सपोर्टर पूरन डावर के निवास पर पंजाबी विरासत परिवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान पूरन डावर, अनिल वर्मा, बंटी ग्रोवर, चरनजीत थापर, मन्नू महाजन आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments