नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, विरोध करने पर भाई और बुआ को पीटा, पुलिस गंभीर नहीं!

आगरा, 30 मार्च। थाना बरहन क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों के साथ गांव के ही दबंगों ने मारपीट कर दी। छात्रा के भाई के अलावा उसकी बुआ को भी पीटा गया। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, थाना बरहन के एक गांव की रहने वाली छात्रा गांव के बाहर स्थित विद्यालय में नौवीं क्लास की छात्रा है। दो माह से गांव का ही रहने वाला दबंग युवक रास्ते में चलते दुपट्टा खींचता था और छेड़छाड़ करता था। छात्रा ने कई बार इसका विरोध किया। न मानने पर घर वालों को बताया। इस पर छात्रा के भाई ने विगत 27 मार्च को आरोपित के परिजनों से शिकायत की। लेकिन शिकायत करने पर उल्टे भाई के साथ ही मारपीट कर दी गई। भाई ने आंवलखेड़ा पुलिस चौकी पर शिकायती पत्र दिया। 
आरोप है कि चौकी पर तैनात दारोगा ने मामले को दबाने का प्रयास किया और फैसला करने के लिए पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया। 
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इसके बाद विगत शनिवार शाम को छात्रा की बुआ के साथ मारपीट की, उन्हें जूतों से मारा। पीड़ित पक्ष थाना बरहन गया तो पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़ित पक्ष का कहना है कि दबंग लगातार धमकी दे रहे हैं।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments