चाहर और एमएलसी विजय शिवहरे के आवास पर भी पहुंचे लोकसभाध्यक्ष
आगरा, 23 मार्च। लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला गुरुवार को सांसद राजकुमार चाहर और एमएलसी विजय शिवहरे के आवास पर भी पहुंचे।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महापौर हेमलता दिवाकर, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, विधायक भगवान सिंह कुशवाह, विधायक पुरूषोत्तम खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
विजय शिवहरे के घर पर बैठक में आगरा के विकास कार्यों, संगठनात्मक मुद्दों और आगामी चुनावों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। विजय शिवहरे ने आगरा में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे।
सांसद राजकुमार चाहर ने भी अपने निवास पर ओम बिड़ला का स्वागत किया। भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह ने भी उनका स्वागत किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments