ताजगंज में हुक्का बारों पर पुलिस के फिर छापे
आगरा, 21 मार्च। थाना ताजगंज पुलिस ने गुरुवार की रात्रि एक बार फिर हुक्का बारों पर कार्रवाई करते हुए दो संचालकों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया और बड़ी संख्या में हुक्के और फ्लेवर जब्त किए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पुलिस ने बसई क्षेत्र में शिल्पग्राम रोड पर स्थित बंकर कैफे और विभव नगर स्थित एवेंजर कैफे पर छापा मारा गया। बंकर कैफे से दो हुक्के, पाइप और कई फ्लेवर मिले, जबकि एवेंजर कैफे से पांच हुक्के और बड़ी संख्या में फ्लेवर बरामद किए गए।
ताजगंज पुलिस द्वारा हुक्का बार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इससे पूर्व विगत बुधवार को भी एक सूचना पर छापा मारकर तोरा चौकी के पास स्थित मंकी कैफे के अंदर से आठ हुक्के बरामद किए थे। यहां कई तरह के फ्लेवर भी मिले। पुलिस ने हुक्का पीते चार लोगों और कैफे संचालक को हिरासत में लिया था।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments