रामजीलाल सुमन का गृह जनपद में ही पुतला फूंका गया, राजनीति में उबाल, सांसद चाहर ने सुमन के बयान को पूरे देश का अपमान बताया
आगरा, 22 मार्च। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन का शनिवार को यहां अपने गृह जनपद में ही पुतला फूंका गए। दरअसल राज्यसभा में सुमन ने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए राणा सांगा को गद्दार और हिंदुओं को उनकी औलाद कह दिया। उनके इस बयान से लोगों में उबाल आ गया। तहसील शमसाबाद में सुमन का पुतला फूंका गया। भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने भी उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अखिल भारत हिंदू महासभा ने रविवार को रामजीलाल सुमन के विरुद्ध थाने में तहरीर देने का ऐलान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी सपा से शर्मनाक कृत्य के लिए देश से माफी मांगने के लिए कहा।
राज्यसभा में शनिवार को गृह मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा पर सपा नेता रामजीलाल सुमन ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा, इन लोगों का यह तकिया कलाम हो गया है कि मुस्लिमों में बाबर का डीएनए है। हिंदुस्तान के मुस्लिम बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते हैं। वह मोहम्मद साहब और सूफी-संतों को आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा, लोगों को यह जानना चाहिए कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था। मुसलमान, बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। हिंदुस्तान में यह तय हो जाना चाहिए। यह बाबर की आलोचना करते हैं, लेकिन राणा सांगा की नहीं। यह देश की एकता से जुड़ा महत्वपूर्ण सवाल है।
राज्यसभा में इस बयान पर हंगामा होने पर उपसभापति हरिवंश ने सुमन को टोकते हुए संसदीय गरिमा का ध्यान रखने को कहा। सुमन के इस बयान पर देश में सियासत गरमा गई है।
सुमन के बयान से उग्र लोगों ने शनिवार शाम को तहसील शमसाबाद के गांधी चौराहे पर पुतला फूंका। उन्होंने सुमन के खिलाफ नारेबाजी की। उधर, अखिल भारत हिंदू महासभा रविवार को हरीपर्वत थाने में राज्यसभा सदस्य के खिलाफ तहरीर देगी।
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बेशर्मी और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं पार कर दीं। सपा सांसद सुमन बाबर, औरंगजेब के पक्ष में संसद में बयान देकर महावीर, शूरवीर योद्धा राणा सांगा का अपमान कर रहे थे। यह राजपूत समाज के साथ पूरे राष्ट्र का अपमान है। समस्त वीर लड़ाकों, योद्धाओं का अपमान है, जो मुगलों से लड़े हैं। यह सपा के विचार हैं। उन्होंने पोस्ट में अखिलेश यादव को भी टैग किया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments