कमलानगर में दिन में करते थे मकानों की रेकी और रात को चोरी, चार दबोचे गए

आगरा, 22 मार्च। थाना कमलानगर पुलिस ने बंद मकानों की रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों में तीन तो आगरा के और एक हाथरस का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, गैंग के सदस्य दिन के समय कॉलोनियों के बाहर आटो रिक्शा से रेकी किया करते थे और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने उनके पास से एक आटो रिक्शा, ताले काटने के औजार और कैश बरामद किया।
पकड़े गए बदमाशों के नाम कमल, शाहिद, आफताब और सुरेश हैं। कमलानगर क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी जिसके बाद पुलिस इनकी तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि ये शातिर दिन में आटो रिक्शा से कॉलोनियों के अंदर बंद मकानों की रेकी किया करते थे और रात के समय ताले तोड़कर उन मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। चारों के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक कदमे दर्ज हैं। इनमें आफताब पर सबसे अधिक दस मुकदमे दर्ज हैं।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments