एक अप्रैल से बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए रोजाना फ्लाइट, आगरावासियों के लिए सुविधा
आगरा, 16 मार्च। यहां से अहमदाबाद और बंगलुरु जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस इन दोनों महानगरों के लिए आगरा से एक अप्रैल से हर रोज विमान सेवा संचालित करेगी।
एक अप्रैल से यात्री हर रोज बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए उड़ान भर सकते हैं और वहां से आगरा आ भी सकते हैं। इसका नया शेड्यूल इंडिगो एयरलाइंस की ओर से जारी किया जाएगा। आगरा से हैदराबाद और मुंबई की उड़ानें पहले की तरह ही संचालित होंगी।
अहमदाबाद से आगरा के लिए फ्लाइट सुबह 11 बजकर 35 मिनट से उड़ान भरेगी जो कि आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर दो घंटे बाद यानी दोपहर 01 बजकर 35 मिनट पर आ जाएगी।
आगरा से दोपहर 01 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद के लिए फ्लाइट जाएगी जो कि वहां शाम चार बजे तक पहुंच जाएगी। आगरा से अहमदाबाद के लिए इंडिगो एयरलाइंस का किराया पांच हजार रुपये से शुरू होता है।
आगरा-बेंगलुरु उड़ान अभी सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होती है। एक अप्रैल से यह भी रोजाना शुरू हो जाएगा।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments