दीवानी में बुजुर्ग वादकारी को आया हार्ट अटैक, एसएसएफ जवान ने सीपीआर देकर बचाई जान

आगरा, 21 मार्च। जनपद न्यायालय परिसर में अपने एक मामले की पैरवी करने आये बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आने पर परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान राहुल सारस्वत ने तुरंत सीपीआर दे उनकी जान बचाई। होश में आने पर बुजुर्ग ने जवान का आभार जताया।
बताया गया है कि सीता नगर रामबाग निवासी बुजुर्ग शिवकांत राठौर अपने मामले की पैरवी हेतु दीवानी परिसर स्थित अधिवक्ता के चैंबर पर आये थे। अचानक सीने में तेज दर्द एवं पसीने से लथपथ होकर बेहोश हो गए। अधिवक्ता के चैंबर में पर हड़कम्प मच गया। तभी दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ जवान राहुल सारस्वत की बुजुर्ग शिवकांत राठौर की हालत पर नजर पड़ी।
उन्होंने बुजुर्ग को तुरंत तख्त पर लिटा कर सीपीआर दिया, जिससे उनकी टूटी सांस वापस लौट आईं और उनकी जान बच गयी। राहुल सारस्वत का साथ महिला पुलिसकर्मी उमा भारती ने बखूबी निभाया। होश में आने पर शिवकांत राठौर को एंबुलेंस मंगाकर अस्पताल भिजवाया गया।
राजीव गांधी बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने यह जानकारी देते हुए एसएसएफ जवानों को साधुवाद दिया।
_____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments