नाराज विधायक बैठ गए जमीन पर, विद्युत अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
आगरा, 22 मार्च। विधानसभा क्षेत्र फतेहाबाद से भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा शनिवार को बिजली विभाग अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर जमीन पर धरने पर बैठ गए। विधायक विभाग में संविदाकर्मियों को हटाए जाने से नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विधायक छोटेलाल वर्मा संविदा कर्मियों को हटाए जाने को लेकर अधिशासी अभियंता से मिलने गए थे। संविदाकर्मियों को रिपोर्ट दर्ज होने पर निकाल दिया गया था। उनका कहना था कि तीन संविदाकर्मी निकाल दिए और तीन नए लड़के रख लिए। जब तक इनके विरुद्ध चार्जशीट नहीं लगी, तब तक दोषों कैसे माना गया। इसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई।
विधायक का 53 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में विधायक अधिशासी अभियंता तृतीय के कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठे हैं। सामने अन्य बिजली अधिकारी उन्हें घेरे हुए खड़े हैं। विधायक कह रहे हैं कि संविदाकर्मी वर्षों से काम कर रहे हैं। आप उन्हें तुरंत हटा देते हो, फिर रख लेते हो। एसडीओ “तुम्हारी बात नहीं मानता। हम मनवा देंगे, अभी मुख्यमंत्री से भ्रष्टाचार की शिकायत करते हैं। आप छोटे लाल को समझते क्या हो। फतेहाबाद सीट पर नहीं बैठने दूंगा। पूरा आगरा जमा कर दूंगा।
अधीक्षण अभियंता के मनाने की कोशिश पर विधायक ने झिड़क दिया। पांच मिनट बाद अधिकारियों के अनुरोध पर विधायक अधिशासी अभियंता कार्यालय की ओर बढ़ गए। उन्होंने अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। कहा, भ्रष्टाचार नहीं रुका तो वह धरने पर बैठने को बाध्य होंगे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments