सर्किट हाउस चौराहे पर चलती कार आग का गोला बनी
आगरा, 24 मार्च। थाना ताजगंज के अंतर्गत सर्किट हाउस चौराहे पर सोमवार की रात्रि एक चलती कार आग का गोला बन गई।
यह घटना रात्रि करीब साढ़े आठ बजे घटी। मॉल रोड से गुजर रही कार में अचानक धुआं उठने लगा, यह देख चालक कार को सड़क किनारे कर उससे बाहर कूद गया। देखते ही देखते आग लपटें तेज हो गईं और पूरी कार धू-धू कर जल उठी। कार चालक का शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए।
किसी ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। उसने आग बुझाना शुरू किया लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। कार में आग लगने के कारण मॉल रोड पर कुछ देर तक यातायात भी बाधित रहा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments