रकाबगंज में आधी रात आश्रम के बाहर दो साल की बच्ची को छोड़ गया कोई!
आगरा, 07 मार्च। थाना रकाबगंज क्षेत्र में स्थित प्रेम धन आश्रम के गेट पर गुरुवार आधी रात कोई व्यक्ति दो साल की बच्ची को छोड़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची को अपने साथ ले गई। बच्ची को कौन छोड़ गया इसका पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विगत रात्रि आश्रम के गेट पर सुरक्षाकर्मी अमर सिंह की डयूटी थी। अचानक अमर सिंह की बच्ची पर नजर पड़ी, वहां आस पास कोई नहीं था। बच्ची स्वेटर पहने हुई थी और कैप भी लगा था।
सुरक्षा कर्मी ने गेट के बाहर बच्ची को छोड़ जाने की सूचना आश्रम प्रशासन को दी, सिस्टर सेंडोनेटा ने पुलिस को कॉल की, कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। महिला पुलिस कर्मी बच्ची अपने साथ ले गई। पुलिस बच्ची के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments