सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर बवाल, देखिए कैमरे की नजर से

आगरा, 26 मार्च। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के संजय प्लेस एचआईजी फ्लैट्स स्थित निवास पर बुधवार को करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने करीब पचास कुर्सियां तोड़ डालीं, दस से अधिक कारों को तोड़फोड़ डाला। सुमन और आसपास के घरों की खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए गए। प्रदर्शनकारियों के बवाल में करीब 14 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों के भी चोटें आईं।
बताया गया है कि बवाल के समय सपा सांसद रामजीलाल सुमन दिल्ली में थे।
देखिए कैमरे की नजर में विरोध प्रदर्शन ---- 
रामजीलाल सुमन के घर में कुर्सी फेंकता एक प्रदर्शनकारी।
कुर्सियां फेंके जाने के दृश्य।
सुमन के घर दरवाजे पर विरोध जताते प्रदर्शनकारी।
तोड़ी गईं कुर्सियां और चोट लगने पर हाथ में कपड़ा बांधे पुलिस अधिकारी।
प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़ी गई कारें। एक कार पर सपा का झंडा भी लगा है।
प्रदर्शनकारियों को रामजीलाल सुमन के घर में घुसने से रोकती पुलिस।
उपद्रवियों के पीछे लाठी लेकर दौड़ती पुलिस।
सड़क पर बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकती पुलिस।
जेसीबी मशीन के अगले हिस्से पर सवार प्रदर्शनकारी।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments