पत्नी ने देखी सौतन तो बीच चौराहे पर पीट डाली, प्रेमिका ने भी किए पलटवार!

आगरा, 22 मार्च। थाना छत्ता के अंतर्गत जीवनी मंडी चौराहे पर विगत शाम अजब नजारा था। दो महिलाएं मिलकर एक महिला को पीटने लगीं, जब ने तीसरी महिला ने भी उन्हें पीट डाला। चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी यह वाकया देख हतप्रभ रह गए और तीनों को पकड़ कर जीवनी मंडी पुलिस चौकी ले गए। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मामला "पति-पत्नी और वो" का था। जीवनी मंडी क्षेत्र में डाकखाने वाली गली में रहने वाले युवक के जगदीशपुरा क्षेत्र की जिम ट्रेनर महिला से प्रेम संबंध हैं। युवक स्टांप वेंडर है। कहा जाता है कि युवक ने जिम ट्रेनर से भी शादी कर ली है और वह गर्भवती है। यह बात पत्नी को पता चली तो दंपत्ति में अनबन रहने लगी। शुक्रवार की शाम युवक की पत्नी अपनी बहन के साथ जीवनी मंडी चौराहे पर थी। तभी वहां जिम ट्रेनर प्रेमिका पहुंच गई। पत्नी ने बहन के साथ मिलकर प्रेमिका की पिटाई कर दी। प्रेमिका ने भी युवक की पत्नी को पीटा।
चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया और तीनों महिलाओं को जीवनी मंडी चौकी पर ले गए। यहां भी महिलाओं के बीच मारपीट हुई। महिलाओं ने हंगामा करते हुए महिला पुलिसकर्मी के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस पर महिलाओं को छत्ता थाने ले जाया गया।
पुलिस ने तीनों महिलाओं पर शांतिभंग की कार्रवाई कर उन्हें महिला थाने भेज दिया। जिम ट्रेनर प्रेमिका और युवक की पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी विवाद के बाद डायल 112 पर पुलिस से शिकायत की गई थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। 
इंस्पेक्टर छत्ता बृजेश चौहान ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments