आक्रोशित लोगों ने आईएसबीटी के सामने लगाया जाम, होलिका दहन पर फॉर्च्यूनर की चपेट में आकर घायलों में एक की मौत

आगरा, 19 मार्च। आईएसबीटी के सामने गैलाना में होलिका दहन से पूर्व एक फॉर्च्यूनर कार की टक्कर से घायल हुए सात लोगों में से एक ने बुधवार को दमतोड़ दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने आईएसबीटी के पास राजमार्ग पर जाम लगा दिया जिससे खंदारी से आईएसबीटी तक जाम लग गया।
बता दें कि होलिका दहन से पहले 13 मार्च की रात को गैलाना, असोपा हॉस्पिटल के पास फॉर्च्यूनर कार ने स्कूटी, खोखे सहित एक के बाद एक करीब सात लोगों को चपेट में ले लिया था। कई लोग घायल हुए थे।
बुधवार को उपचार के दौरान एक व्यक्ति लोकेश बघेल की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आईएसबीटी के पास हंगामा कर दिया। भड़के लोगों ने यहां जाम लगा दिया जिससे खंदारी से आईएसबीटी तक जाम लग गया।
घटना में सनी, प्रीतम, माधव सहित अन्य लोग घायल हो गए थे। इस मामले में इस मामले में धर्मवीर सिंह और लोटन सिंह की तहरीर पर गाड़ी चला रहे अंकित उर्फ डाके, शोभित यादव, छोटे, अमित चौहार, राहुल और गोपाल के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया था। 
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments