विधायक शिवहरे और डीएम बंगारी प्रशासनिक टीम के साथ पहुंचे गोकुलपुरा, गणगौर मेले की तैयारियों के निर्देश

आगरा, 21 मार्च। विधानपरिषद सदस्य विजय शिवहरे और जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने शुक्रवार को प्रशासनिक दल के साथ गोकुलपुरा क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र में लगने वाले ऐतिहासिक गणगौर मेले के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गणगौर मेला स्थल पर प्राचीन बिहारी जी मंदिर के दर्शन भी किए।
मुख्य पुजारी ने पटका पहनाकर स्वागत किया तथा मंदिर तथा गोकुलपुरा क्षेत्र के प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी दी। क्षेत्रीय जनता तथा पार्षद द्वारा बताया गया कि गणगौर मेला व मंदिर दो सौ वर्ष से भी अधिक प्राचीन है जिसमें फूल डोले, झांकियां उठती हैं तथा भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, मेला 31 मार्च से 01 अप्रैल तक आयोजित होगा।
क्षेत्रीय लोगों ने मेले के भव्य,सकुशल संपन्न किए जाने हेतु गलियों की मरम्मत, डोले व झांकी भ्रमण मार्ग में अनियोजित बेतरतीब डिस केबल तारों को हटाने, पेयजल सप्लाई के पाइप लाइन तथा सड़क मरम्मत, टोरेंट के बॉक्स का समायोजन, मेले के समय निर्बाध विद्युत तथा जलापूर्ति किए जाने की बात रखी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनाधिकृत बोर्ड, अतिक्रमण हटाने, अनियोजित, बेतरतीब डिश केबल तारों को समायोजित करने, मेले हेतु विशेष साफ-सफाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारीगण को निर्देशित किया, मेला कमेटी द्वारा प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तथा समयबद्ध कराने को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, जीएम जलकल अरुणेंद्र राजपूत, टोरेंट से भूपेंद्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि राजेश प्रजापति सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण व क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments