यूपी अब बीमारू राज्य नहीं, अगले साल तक बीस लाख लोगों को रोजगार देगी सरकार - आगरा में बोले मुख्यमंत्री योगी
आगरा, 07 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां सर्किट हाउस प्रांगण में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत एक हजार युवाओं को ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त मंडलीय ऋण वितरित किए। मंडल के युवा उद्यमियों को मंच पर 05- 05 लाख का ब्याजमुक्त, गारंटी मुक्त चैक का वितरण तथा ओडीओपी के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को टूल किट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यूपी की सामर्थ्य क्या है ये देश, दुनिया देख रही है। पूरा विश्व दस वर्ष से विकास की नई ऊंचाई और नए भारत का दर्शन कर रहा है। इस नए भारत में किसी के साथ भेदभाव नहीं, सुरक्षा सबको, समृद्धि सबको आगे बढ़ने का अवसर सबको लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं, सबका साथ और सबके विकास के भाव के साथ कार्य कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश को कोई बीमारू राज्य नहीं कहेगा। प्रदेश सरकार अगले साल तक बीस लाख रोजगार उपलब्ध कराएगी।
प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि अब यूपी के युवाओं के सामने कोई पहचान का संकट खड़ा नहीं कर सकता। प्रदेश माफिया, दंगा मुक्त हो चुका है ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, अब उत्तर प्रदेश भारत की आध्यात्मिक आत्मा का प्रतिनिधित्व करते हुए विरासत व विकास की ऊंचाइयों को प्राप्त करने को लालायित है। उत्तर प्रदेश महत्वपूर्ण इसलिए भी है क्योंकि देश के अंदर सर्वाधिक युवा उत्तर प्रदेश में रहता है ये आबादी कामकाजी तबके की है, भरपूर ऊर्जा, प्रतिभा संपन्न है, देश दुनिया को नेतृत्व देने की क्षमता रखता है, इसी सामर्थ्य को आगे बढ़ाने के लिए हमने 24 जनवरी को सीएम युवा उद्यमी योजना को आगे बढ़ाया है, जिसमें कोई भी युवा प्रधानमंत्री मोदी के स्टार्टअप संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए अपना स्टार्टअप प्रारंभ करना चाहता है हम उस युवा को मार्जिन मनी के साथ साथ ब्याज मुक्त, गारंटी मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। टूरिस्ट के रूप में भी प्रदेश की पहचान बनी है, प्रदेश में निवेशकर्ताओं द्वारा 900 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिससे युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न उद्यमियों एवं बैंकों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टालों पर विभिन्न प्रकार की मशीनों एवं उनके संचालन आदि की बारीकी से जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम को प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग राकेश सचान, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनपद प्रभारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदोरिया, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, चौधरी बाबूलाल, भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे, अध्यक्ष राज्य महिला आयोग डॉ बबिता सिंह चौहान भी उपस्थित रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments