चर्चित दवा व्यापारी गिरफ्तार, युवती ने लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, मादक दवाओं के व्यापार में दर्ज हो चुके हैं मुकदमे
आगरा, 18 मार्च। दवा के काले कारोबार में आरोपी रहे अमित गोयल को थाना सदर पुलिस ने एक युवती को धोखा देकर अवैध संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सदर निवासी युवती ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाए थे कि उसकी पहचान अमित गोयल से वर्ष 2021 में हुई थी। युवती का आरोप है कि अमित गोयल ने उसके साथ छह महीने तक शारीरिक संबंध बनाए। उससे कहा कि पत्नी से तलाक होने वाला है, इसी बीच वर्ष 2022 में अमित गोयल और उसके भाई के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज होने पर वे शहर छोड़कर चले गए, छह महीने बाद दोबारा अमित गोयल आगरा आ गया। युवती का आरोप है कि आगरा आने के बाद अमित गोयल दोबारा उसके साथ रहने लगा, वह गर्भवती हो गई तो जूस में दवा देकर गर्भपात करा दिया। उसकी तबीयत खराब हो गई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
युवती का आरोप है कि शादी के लिए कहने पर अमित गोयल ने उसके साथ मारपीट की। इस पर युवती ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया।
बता दें कि ड्रग डिपार्टमेंट द्वारा वर्ष 2021 में मथुरा में ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर मारे गए छापे में बड़ी मात्रा में नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित कोडीन युक्त दवाएं मिली थी। इसके बाद गोरखपुर में भी नकली दवाएं पकड़ी गईं थीं। अमित गोयल के खिलाफ एनडीपीएस में गोरखुपर, मथुरा और संत कबीर नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments