चैंबर के होली मिलन समारोह में जुटे राजनेता, उद्यमी, व्यापारी और अधिकारी || वर्तमान पदाधिकारियों ने किया नवागतों का स्वागत
आगरा, 17 मार्च। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स द्वारा सोमवार को अग्रवन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर चैंबर की वर्तमान कार्यकारिणी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गोयल उपाध्यक्ष द्वय संजय गोयल, विवेक जैन और कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल का स्वागत किया।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता और अन्य पदाधिकारियों ने नगर महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम भदौरिया के अलावा आयकर और वस्तु एवं सेवाकर के वरिष्ठ अधिकारियों एवं शहर के गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने होली को सनातन संस्कृति और परम्परा का त्यौहार बताया और चैंबर से अगले वर्ष से इसे परिवारों के साथ मनाने की अपील की।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि उद्योग एवं व्यापार के हित में किए गए प्रयासों को वीडियो फिल्म के माध्यम से एलईडी पर दिखाया गया।
आयोजन समिति के चेयरमैन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंघल ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं अर्द्धसरकारी और निजी विभागों के अधिकारियों समन्यवय एवं सहयोग प्राप्त होने पर उनका अभिनन्दन किया गया।
समारोह में समाजवादी पार्टी के नेता राम सहाय यादव, चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स आईटी नजमी, एडिशनल कमिश्नर हर्ष गौतम, एडिशनल कमिश्नर जीएसटी मारुति शरण चौबे, ज्वाइंट कमिश्नर जीएसटी प्रमोद दुबे, कोआपरेटिव बैंक से प्रदीप भाटी, अध्यक्ष होटल एण्ड रेस्टोरेंट एसो. राकेश चैहान, महन्त पीताम्बरा मन्दिर अनन्त उपाध्याय, फिल्म प्रोडयूसर रंजीत सामा आदि गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। संचालन केशवदत्त गुप्ता द्वारा किया गया।
चैम्बर उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय गोयल, उपाध्यक्ष संजय कुमार गोयल, उपाध्यक्ष विवेक जैन, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, केके पालीवाल, प्रदीप वार्ष्णेय, अमर मित्तल, अनिल वर्मा, मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, अशोक गोयल, राजकुमार भगत, नीरज अग्रवाल, अमित जैन, संजय गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, गिरीश चन्द गोयल, राजकुमार अग्रवाल, प्रेम सागर अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, शलभ शर्मा, योगेश जिन्दल, मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, सतीष अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments