दयालबाग में कोचिंग के बाहर दबंगई, छात्र और उसके भाई को गिरा-गिरा कर पीटा

आगरा, 21 मार्च। थाना न्यू आगरा के अंतर्गत दयालबाग में रंगबाजी का मामला सामने आया। यहां कोचिंग गए एक छात्र को सड़क पर कुछ युवकों ने पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच बचाने आए छात्र के भाई को भी युवकों ने गिरा-गिरा कर पीटा। 
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दयालबाग की एक कोचिंग में सक्षम तिवारी नामक छात्र पढ़ने के लिए जाता है।  उसके भाई शिवम तिवारी ने पुलिस को बताया कि शाम को उसके पास फोन आया कि कुछ लड़के उसके भाई सक्षम को पीट रहे है।
इस पर जब वह भाई को बचाने गया तो उन लड़कों ने उसे भी घेर लिया और उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इसके बाद वहां आए लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक दबंग हैं। मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments