फैशन शो और नृत्य में दिखी ब्रज की संस्कृति
आगरा, 24 मार्च। जे पी सभागार खंदारी परिसर में सोमवार को ब्रज फैशन शो और नृत्य कार्यक्रम में ब्रज के कलाकारों ने अपने नृत्य एवं फैशन के जलवे बिखेरे।
प्रतियोगिताओं में नेल आर्ट, मेहंदी, मेकअप, नृत्य के साथ फैशन के राउंड्स हुए जिनमें आगरा के अलावा, मथुरा, फिरोजाबाद, जलेसर, भरतपुर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, मैनपुरी, इटावा आदि जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर कलाकारों का सम्मान भी किया गया।
स्टेज पर लाइव क्लास हुई जिसमें मेकअप करने की बारीकियाँ बताई गई, जिसमें जितेंद्र श्रीवास्तव ने मेकअप के टिप्स दिए। नृत्य प्रतियोगिता के लिए मुंबई से रोज़ा राना डांस इंडिया डांस, इंडियंस बेस्ट डांसर निर्णायक में थी, कमल के पार्टिसिपेंट्स थे। फैशन के राउंड्स में प्रश्न ब्रज से संबंधित पूछे गए, प्रतियोगिता में प्रथम सुहानी द्वितीय नायरा शर्मा, तृतीय शालू गुप्ता रहीं। निर्णायक में मिसेज इंडिया द गोड्स बबीता वर्मा थी जो की मैनपुरी से आई थीं।
फ़िल्म लेखक निर्देशक सूरज तिवारी ने ब्रज फ़िल्म इंडस्ट्री बनने की महत्ता पर प्रकाश डाला, दिल्ली से आए अल्लू अर्जुन के लुक लाइक निशांत, प्रोडूसर एक्ट्रेस प्रियंका, मैगज़ीन ग्लोबल के विशाल भार्गव भी अतिथियों में शामिल थे। ब्रज रिकॉर्ड्स के शिव सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया, कार्यक्रम में हिमांशी यादव, जीत राज, निक्की सिंह, हिना भारती, विशु सिंघानिया ने भी भागीदारी निभाई।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments