ग्यारह माह पहले हुई थी शादी, झगड़े के बाद पत्नी मायके चली गई तो पति ने दे दी जान

आगरा, 30 मार्च। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मैरिज होम संचालक था। दोनों की शादी 11 महीने पहले हुई थी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रविवार तड़के परिजनों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र के मोहन नगर, प्रकाश नगर निवासी गुरुदयाल कुशवाह (20) पुत्र कन्हैया लाल कुशवाह की 11 माह पूर्व खेरिया मोड़ से शादी हुई थी। शनिवार को किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और मारपीट भी हो गई। पत्नी ने अपने मायके पक्ष के लोग बुला लिए। बेटी को साथ लेकर मायके चली गई। 
पत्नी के मायके जाने से नाराज गुरुदयाल ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। काफी समय से दरवाजा नहीं खुला तो रविवार तड़के पांच बजे दरवाजा खटखटाया। अंदर कोई हलचल नहीं हुई। खिड़की से झांकने पर गुरुदयाल पंखे से लटका दिखा। परिजनों में कोहराम मच गया। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments