आगरा रेल मंडल के पांच अमृत भारत स्टेशनों के कार्यों का लोकार्पण करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आगरा, 29 मार्च। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले अप्रैल माह में आगरा रेल मंडल के पांच अमृत भारत स्टेशनों के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। यह लोकार्पण वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। समारोह के लिए रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। 
रेलवे सूत्रों के अनुसार, आगरा मंडल में पहले चरण में 15 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री इनमें से पांच स्टेशनों ईदगाह, फतेहाबाद, गोवर्धन, गोविंदगढ़ व मंडावर महुआ रोड स्टेशनों पर हुए कार्यों का लोकार्पण करेंगे। 
स्टेशनों की मुख्य बिल्डिंग के सुंदरीकरण के साथ-साथ सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार व यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ-साथ स्टेशन जाने वाली एप्रोच रोड को चौड़ा किया गया है। सुविधाएं बढ़ने के साथ ही रेलवे ट्रेनों के ठहराव बढ़ाने की योजना भी है। 
रेलवे ने अमृत भारत स्टेशनों की मुख्य बिल्डिंग को स्थानीय विशेषता के अनुसार डिजायन किया है। इसके अलावा फुल एचडी स्क्रीन डिस्प्ले, प्लेटफार्मों का उच्चीकरण, प्लेटफार्म पर शेड, ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड, नई बेंच, नई उद्घोषणा प्रणाली, कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, सर्कुलेटिंग एरिया का सुंदरीकरण, हाईमास्ट टावर, डिजिटल प्लेटफार्म घड़ी, बिल्डिंग विस्तार, सीसीटीवी, फुटओवर ब्रिज, पेयजल सुधार, सीवर व्यवस्था सुधार आदि के काम किए हैं।
गौरतलब है कि दो वर्ष पहले केन्द्रीय बजट में देशभर के रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण व यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना लांच की गई थी। योजना के तहत देशभर के 200 से अधिक स्टेशनों को पहले चरण के लिए चयनित किया गया था। इनमें आगरा रेल मंडल के 15 स्टेशन भी शामिल थे। अब दो साल बाद इनमें से पांच स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में तैयार हो चुके समर्पित करेंगे।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments