लोकतंत्र सेनानी की शवयात्रा में भाजपा विधायक धर्मेश और पूर्व विधायक हरित के बीच धक्कामुक्की के हालात, वीडियो वायरल

आगरा, 25 मार्च। शहर में एक लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शवयात्रा के दौरान मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश और भाजपा के ही पूर्व मंत्री व तीन बार के पूर्व विधायक रामबाबू हरित के बीच में हाथापाई की नौबत का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बना। 
अर्जुन नगर निवासी 94 वर्षीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा का सोमवार शाम को निधन हो गया था। मंगलवार को उनकी शवयात्रा थी। शवयात्रा में शामिल होने के लिए उनके निवास पर छावनी क्षेत्र के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री डा. जीएस धर्मेश और भाजपा के ही पूर्व मंत्री और तीन बार के पूर्व विधायक डॉ. रामबाबू हरित समेत भाजपा के कई नेता पहुंचे थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। वीडियो में दिख रहा है कि शवयात्रा के आगे पूर्व विधायक डॉ. रामबाबू हरित अपने मोबाइल फोन को चलाते हुए चल रहे थे और उनके आगे विधायक जीएस धर्मेश चल रहे थे। अचानक डा धर्मेश ने डॉ हरित व अन्य लोगों को सामने से हटाना शुरू कर दिया। उन्होंने डा हरित को भी एक तरफ करने का प्रयास किया, जिसका डा हरित ने प्रतिरोध किया। दोनों के बीच धक्कामुक्की जैसे हालात बन गए। तभी पुलिस के एक गनर ने दोनों के मध्य पहुंच कर बीचबचाव किया।
इस बारे में पूछे जाने पर डा जीएस धर्मेश ने  "न्यूज नजरिया" से कहा कि स्व. चिरंजीलाल कुशवाहा की शवयात्रा शुरू होने पर उनके परिवार की कुछ महिलाएं अपने साड़ी के पल्लू से शवयात्रा मार्ग को साफ करती आ रही थीं, महिलाओं के श्रद्धाभाव को देखकर ही उन्होंने डा हरित समेत अन्य लोगों से महिलाओं को रास्ता देने के लिए कहा था, इसी बात पर हरित उनसे उलझने लगे, जो मर्यादित नहीं था।
दूसरी ओर डॉ रामबाबू हरित ने बताया कि वे शांति से शवयात्रा में चल रहे थे, अचानक डा धर्मेश ने उनके साथ अमर्यादित व्यवहार शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि डॉ धर्मेश न जाने क्यों उनसे राजनीतिक प्रतिद्वंदिता रखते हैं और कई मौकों पर उनकी उपस्थिति का विरोध करते हैं।
इस पर डा जीएस धर्मेश ने कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंदिता जैसी बात कोई बात नहीं है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments