फतेहाबाद रोड पर पुलिस ने पकड़ा अवैध हुक्का बार, पांच हिरासत में

आगरा, 19 मार्च। थाना ताजगंज पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई करते हुए फतेहाबाद रोड पर कैफे के अंदर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पकड़ा।
पुलिस ने एक सूचना पर छापा मारकर तोरा चौकी के पास स्थित कैफे के अंदर से आठ हुक्के बरामद किए। यहां कई तरह के फ्लेवर भी मिले। पुलिस ने हुक्का पीते चार लोगों को हिरासत में ले लिया। कैफे संचालक को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस की कार्रवाई से कैफे में भगदड़ की सी स्थिति बन गई। आस पास के लोगों में भी हड़कम्प मचा रहा। थाना ताजगंज में सभी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया है।
विशेषज्ञों का कहना है कि हुक्के के धुएं में निकोटीन होता है जिससे किशोरों के मस्तिष्क के विकास पर स्थायी हानिकारक प्रभाव का खतरा हो सकता है। हुक्का पीने के कारण फेफड़े, मूत्राशय और मुंह के कैंसर के अलावा हृदय संबंधी रोगों का भी खतरा रहता है।
शहर के कई क्षेत्रों में पूर्व में भी अवैध हुक्का बार पकड़े जा चुके हैं।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments