छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी हाथरस का प्रोफेसर प्रयागराज से गिरफ्तार, पीसी बागला डिग्री कॉलेज का है चीफ प्रॉक्टर

हाथरस, 20 मार्च। छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाने के आरोपी पीसी बागला कॉलेज के चीफ प्रोक्टर प्रो. रजनीश मिश्रा को हाथरस पुलिस ने आखिरकार प्रयागराज जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुभाष चौक से गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को पुलिस उसे पुलिस कार्यालय हाथरस लेकर पहुंची।
हाथरस के एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने मीडिया को बताया कि मूल रूप से मथुरा के गांव जाबरा, मांट का रहने वाला रजनीश मिश्रा वर्तमान में हाथरस गेट के चमन बिहार कॉलोनी में रहता है। पीसी बागला कॉलेज में भूगोल विभागाध्यक्ष है और वर्ष 2024 से कॉलेज का चीफ प्रोक्टर है। उसकी शादी वर्ष 1996 में हुई थी लेकिन कोई संतान नहीं हैं।
रजनीश मिश्रा ने दूसरी शादी करने के लिए युवतियों से संपर्क किया, एक युवती से उसका संपर्क हुआ। युवती को घर बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जो कि कंप्यूटर में लगे वेब कैम में रिकॉर्ड हो गया। उसने कंप्यूटर देखा तो उसमें युवती के साथ शारीरिक संबंध का वीडियो मिला इसके बाद गंदी हरकत शुरू कर दी।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वर्ष 2019 में संविदा पर कार्यरत महिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रजनीश मिश्रा ने पहले जाल में फंसाया, यौन शोषण करने के बाद उसके वीडियो बनाए। 
इसके बाद उसने कॉलेज की छात्राओं को प्रवेश दिलाने, नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल में फंसाना शुरू किया। जैसे ही नजदीकी बनी कॉलेज के भूगोल विभाग स्थित अपने कक्ष में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाता था, इसका वीडियो बना लेता था ऐसे कैमरे लगाए थे जिनकी फ्रंट स्क्रीन बंद रहती थी लेकिन रिकॉर्डिंग होती रहती थी। वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद यौन शोषण शुरू कर देता था। छात्राओं को अपने घर बुलाकर भी यौन शोषण करता था। प्रो रजनीश मिश्रा को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments