बच्चों का शोषण रोकने के लिए स्कूलों में लगाई जाएंगी शिकायत पेटिकाएं

आगरा, 11 मार्च। जनपद के स्कूलों में बच्चों का शोषण रोकने के लिए शिकायत पेटिकाएं लगाई जाएंगी। चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने यह दावा करते हुए कहा कि उनकी मांग पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोशिश फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष नरेश पारस का कहना है कि स्कूलों में अक्सर बाल शोषण की शिकायतें आती रहती हैं। शर्म तथा झिझक के चलते अधिकांश मामलों में लड़कियां खुलकर शिकायत नहीं कर पाती है। बहुत कम मामलों में शिकायत करती हैं। स्कूलों में होने वाली शोषण की घटनाओं की जानकारी बच्चे अपने परिजनों को नहीं दे पाते हैं। अगर कोई बच्चा हिम्मत करके शिकायत करता है तो परिजन भी उसे डांटकर चुप करा देते हैं। नरेश पारस ने कहा कि स्कूलों में बच्चों का सुरक्षा तंत्र विकसित होना बहुत जरूरी है। सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों में शिकायत पेटिकाएं लगवाई जाएं। जिसमें छात्र/छात्राएं अपने साथ होने वाले शोषण की शिकायत लिखकर पेटिका में डाल सकें।
उन्होंने शिकायतों के समाधान के साथ साथ  मॉनीटरिंग कमेटी बनाने की मांग की है। जिसमें महाविद्यालय के प्रवक्ता, शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, महिला पुलिस अधिकारी तथा बाल अधिकार कार्यकर्ता/विशेषज्ञ नामित किए जाएं। उन्हीं की मौजूदगी में शिकायत पेटिका को खोला जाए। साथ ही बच्चों को यह भी आश्वासन दिया जाए कि उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। इससे बाल शोषण के मामलों में कमी आएगी।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments