थम नहीं रहा रामजीलाल सुमन का विरोध, खेरागढ़ में फूंका गया पुतला, सांसद चाहर मनाएंगे राणा सांगा की जयंती, करणी सेना फिर एकत्रित होगी
आगरा, 30 मार्च। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन द्वारा पिछले दिनों संसद में राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान का विरोध थम नहीं रहा है। सुमन का विरोध कर रहे संगठनों का समर्थन कर रहे फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर ने 12 अप्रैल को अपने क्षेत्र में राणा सांगा की जयंती मनाने का ऐलान कर दिया है।
इस बीच करणी सेना और हिन्दू महासभा ने भी 12 अप्रैल को जिले में कार्यकर्ताओं से जुटने का आह्वान कर दिया है। करणी सेना द्वारा पिछले दिनों रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित निवास पर किए गए हमले के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। उनके निवास पर पुलिस बल बढ़ा दिया गया है, सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है।
भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने मीडिया से कहा कि राणा सांगा की जयंती पर फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में भव्य आयोजन होगा। करणी सेना के प्रमुख ओकेंद्र राणा ने तो देशभर के युवाओं से 12 अप्रैल को आगरा पहुंचने का आह्वान किया है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी ने भी 12 अप्रैल को राणा सांगा की जयंती पर जुटने का आह्वान किया है।
हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि देशभर से आने वाले करणी सेना के कार्यकर्ताओं का आगरा किला स्थित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के पास पगड़ी पहनाकर और विजय तिलक किया स्वागत किया जाएगा। उन्हें तलवारें भी भेंट की जाएंगी।
सुमन का पुतला फूंका
इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेरागढ़ इकाई ने रविवार को खेरागढ़ डाकबंगले से प्रदर्शन करते हुए कागारौल चौराहे पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंका। जिला संगठन मंत्री रजत जोशी ने कहा कि राणा सांगा जैसा महान व्यक्तित्व जिसने 100 युद्ध लड़े और केवल एक युद्ध में पराजय हुई। 80 घाव जिस महापुरुष ने अपने तन पर झेले, फिर भी अपनी आखिरी सांस तक भारत को विदेशों आक्रांताओं के हाथों में नहीं जाने दिया। उस महापुरुष के बारे में बयान दिया जाता है कि वे बाबर को भारत को लाए, यह सरासर गलत है। बाबर को दौलत खान लोधी ने आमंत्रित किया था न कि राणा सांगा ने। उन्हें गद्दार कहने वाले देश के सबसे बड़े गद्दार हैं। प्रदर्शन में दीपक कश्यप मोहित सिकरवार प्रदेश सह संयोजक, सुमित कटारा, देवांश सिंघल, बृजेश राजपूत नगर सहमंत्री समेत अनेक लोग शामिल थे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments