धन्यवाद, मुख्यमंत्री जी! राजामंडी चौराहे को मिली पुलिस बेरिकेडिंग से मुक्ति
आगरा, 24 मार्च। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 मार्च को प्रस्तावित शहर आगमन का एक बड़ा लाभ एमजी रोड पर चलने वालों और खास तौर पर राजामंडी बाजार या लेडी लॉयल अस्पताल की ओर जाने-आने वालों को मिल गया है। जिला प्रशासन ने चौराहे पर लंबे समय से लगी पुलिस बेरिकेडिंग को मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व हटा दिया है।
गौरतलब है कि महीनों पहले कई इस बेरिकेडिंग को कुछ अंतराल के लिए यातायात समस्या को दूर करने के लिए लगाया गया था। लेकिन फिर इसे स्थाई रूप से लगे रहने दिया गया। राजामंडी बाजार के व्यापारियों का कहना है कि इस बेरिकेडिंग के लगे रहने से उनके व्यापार पर खासा प्रभाव पड़ा है। दूसरी ओर लेडी लॉयल अस्पताल की ओर से आने वाले वाहन चालक भी निरन्तर परेशानी का अनुभव कर रहे थे। क्षेत्रीय निवासियों ने कई बार इस समस्या को पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा। जिला वाणिज्य बंधु की बैठक में व्यापारियों द्वारा भी लंबे समय से इस बेरिकेडिंग को हटाने की मांग की जा रही थी, लेकिन प्रशासन हर बार इस मांग को टाल देता था। बेरिकेडिंग हटाए जाने पर क्षेत्रीय निवासियों और व्यापारियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है।
अब मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने राजामंडी बाजार में व्यवस्थाएं दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसी के तहत चौराहे पर लगी पुलिस बेरिकेडिंग हटा दी गई है। यहां मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए एक अस्थाई स्वागत द्वार भी बना दिया गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को दोपहर एक बजे आगरा आएंगे। जीआईसी मैदान में राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाएंगे। 636 करोड़ रुपये की 127 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। 400 छात्र-छात्राओं को लैपटाप और टैबलेट का वितरण भी करेंगे। कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
केंद्र सरकार के 10 और राज्य सरकार के आठ साल पूरे हो रहे हैं। यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर आगरा सहित प्रदेश के सभी जिलों में 25 से 27 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम हो रहे हैं। आगरा में जीआईसी मैदान में प्रदर्शनी लग रही है।
इस दिन मुख्यमंत्री राजा की मंडी स्थित दरियानाथ मंदिर भी जा सकते हैं। 26 मार्च को मंदिर में शंखढाल भंडारा होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर प्रशासन यहां भी तैयारियों में लगा हुआ है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments