विश्व सुंदरियों ने निहारा ताजमहल
आगरा, 23 मार्च। मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग ने रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल का दीदार किया। लगभग 45 मिनट तक वह ताजमहल में रही और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का करीब से दीदार किया। उन्होंने ताजमहल की खूबसूरती देख कहा कि मैं ताजमहल देखकर आश्चर्यचकित हूं। इंसान को एक बार अपने जीवन में ताजमहल जरूर देखना चाहिए। मिस यूनिवर्स के साथ मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा भी मौजूद थीं।
ग्रे रंग की ड्रेस और क्राउन पहनकर पहुंची मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर थेलविग को देखकर हर कोई हैरान था। उनकी सुरक्षा के लिये पर्यटन पुलिस तेनात थी. विक्टोरिया केजर थेलविग पूरे प्रोटोकॉल में ही ताजमहल देखने पहुंची थीं। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने ताज को निहारा। ताजमहल के हर कोने को देखा, उसका इतिहास जाना, ताजमहल की नक्काशी और पच्चीकारी से लेकर उसकी मीनारों, कब्रों की भी जानकारी ली।
इस दौरान मिस यूनिवर्स के साथ फोटो खींचने के लिए पर्यटकों की होड़ लग गई। मिस यूनिवर्स और मिस यूनिवर्स इंडिया ने पर्यटकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
इन पलों को यादगार बनाने के लिये दोनों ने डायना बेंच पर बैठकर कई फोटो भी खिंचवाई। रिया सिंघा ने सफेद रंग का गाउन पहना था। मिस यूनिवर्स कई देशों की यात्रा करने के बाद आगरा पहुंची थीं। इसके बाद वे अन्य शहरों में जाएंगी।
ताजमहल भ्रमण करने के बाद मिस यूनिवर्स ने ताजमहल के लिए कहा कि मैं दुनिया के कई देशों में गई हूं। लेकिन ताजमहल से सुंदर कुछ नहीं है। यह अदभुत है। मैं इसकी सुंदरता देखकर आश्चर्यचकित हूं। यह दुनिया की सबसे खूबसूरत स्मारकों में नंबर वन पर है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments