आईटी मैनेजर मानव शर्मा सुसाइड केस में सास और साली गिरफ्तार, अन्य की तलाश में दबिशें
आगरा, 13 मार्च। वीडियो पर अपना दुःख बयान की आत्महत्या करने वाले आईटी मैनेजर मानव शर्मा के मामले में पुलिस ने मृतक की सास और साली को गिरफ्तार कर लिया है। मृत मानव की पत्नी निकिता, पिता और एक साली अभी फरार हैं।
गौरतलब की मानव के ससुरालीजनों ने गिरफ्तारी पर रोक के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, लेकिन विगत दिवस उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों की धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी।
सदर क्षेत्र की डिफेंस एस्टेट कालोनी के रहने वाले टीसीएस कंपनी मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर ली थी वह 23 फरवरी को मुंबई से पत्नी को लेकर आगरा आए थे। अपने घर पहुंचने के बाद पत्नी को छोड़ने के लिए बरहन अपनी ससुराल पहुंचे वहां से लौटने के बाद उन्होंने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात की और सुबह सुसाइड कर ली। सुसाइड के बाद 28 फरवरी को मानव शर्मा की बहन को मोबाइल फोन में वीडियो मिला था।
यह वीडियो सुसाइड करने के दौरान बनाया गया था और सुसाइड के लिए पत्नी निकिता शर्मा और ससुरालीजनों को जिम्मेदार ठहराया था। मानव शर्मा के पिता नरेंद्र कुमार शर्मा ने निकिता, उसके पिता नपेंद्र शर्मा, पूनम शर्मा और दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 28 फरवरी के बाद से निकिता शर्मा अपने परिजनों के साथ घर से फरार है।
हाईकोर्ट से राहत न मिलने के बाद पुलिस ने मानव की सास और उसकी एक साली को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments