ईद उल फितर की नमाज अदा की गई, गले मिलकर दी मुबारकबाद, ड्रोन से नमाजियों पर पुष्प वर्षा
आगरा, 31 मार्च। शहर की सभी प्रमुख मस्जिदों में सोमवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की गई और लोगों ने आपस में गले मिलकर मुबारकबाद दी। पुलिस ने भी कड़े बंदोबस्त कर रखे थे। नमाज़ अदा करने जाने वालों पर ड्रोन से निगरानी की जाती रही। नमाजियों पर पुष्प वर्षा भी की गई।
सुबह सबसे पहले शाही ईदगाह में नमाज अदा की गई। यहां पर कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने नमाज के बाद नमाज़ियों के गले मिलकर मुबारकबाद दी। इसके बाद ईदगाह नगला मेवाती, शाही जामा मस्जिद, शाही मस्जिद, कटरा नील, नाई की मण्डी, बड़ी मस्जिद, शहीद नगर, कासिम वाली मस्जिद, घाटी मामू भांजा, मस्जिद मोतमिद खां, माल का बाज़ार, मस्जिद सुल्तान परवेज़, कश्मीरी बाज़ार, अकबरी मस्जिद, किनारी बाज़ार, बाबरी मस्जिद, जमुना पार, शाही मस्जिद, लोहामण्डी, शाही मस्जिद रफीउज़्ज़मां, राजामण्डी, मस्जिद ताजमहल, शाही मस्जिद कलां, साबुन कटरा, नूरी मस्जिद, नूरी दरवाज़ा, मस्जिद दरगाह सैयदना सरकार, न्यू आगरा, ऊंची मस्जिद उमर फ्रूक, छिली ईट रोडऔर मस्जिद जाल, फुलट्टी बाज़ार सहित ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में नमाज अदा की गई।
हिन्दू भाईयों ने जामा मस्जिद पहुंचकर मुस्लिम भाईयो को ईद मुबारक की बधाई दी। जामा मस्जिद, किनारी बाजार ,जौहरी बाजार, कशमीरी बाजार में खरीदारी के लिये पुरी रात बाजार खुले रहे। लोगों ने खूब खुल कर खरीदारी की।
फतेहपुर सीकरी में भी शाही जामा मस्जिद सहित दर्जनभर मस्जिदों में नमाज अदा की गई। लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। कस्बा क्षेत्र में शाही जामा मस्जिद,चांद मस्जिद,बड़ी मस्जिद ,घंटाघर मस्जिद, मोती बाग मस्जिद समेत दर्जन भर से अधिक मस्जिदों में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई। शाही जामा मस्जिद में हजारों लोगों द्वारा एक साथ नमाज अदा की तथा सज्जादा नशीन रईस मियां चिश्ती असद अरशद अजीम फरीदी ने मुल्क में अमन चैन की दुआ की।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments