आगरा में होली मिलन समारोहों की धूम

सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स ने मनाया होली मिलन समारोह 
आगरा, 12 मार्च। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन द्वारा अपने आवंटित पार्क साइट सी पर अपने सदस्यों एवं अतिथियों के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक मौर्या, प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ विश्वनाथ शर्मा जी, विद्युत विभाग से मुख्य अभियंता कपिल सिंघवानी, राजकुमार, अनूप उपाध्याय, रॉकी यादव, गिरीश शर्मा, नेशनल चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता, एसोसिएशन के पदाधिकारी मुकेश अग्रवाल, भूपेंद्र सोबती, राजेश श्रॉफ, बालकिशन अग्रवाल, आदेश गुप्ता, सुभाष जैन, आलोक असीजा, दुलीचंद, सौरभ भल्ला, अशोक वार्ष्णेय, नरेश, भूषण अरोड़ा, सिद्धार्थ अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, ललित अरोड़ा, असीम गुप्ता, संजय मुदगल, कपिल गोयल, राजेश मंगल, विकास चतुर्वेदी एवं सभी सदस्य उपस्थित रहे।
_______________________________________
पारंपरिक और घर में बने रंगों से होली खेलें
आगरा, 12 मार्च। "होली के रंग हमें प्रेम और स्नेह से सराबोर करते हैं और ऐसे में यदि हम रासायनिक रंगों से होली खेलते हैं तो यह प्रेम तकलीफ में बदल जाता है। आवश्यकता है हम पारंपरिक और अपने घर में बने हुए ऑर्गेनिक रंगों से ही होली खेलें और इस पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।" यह कहना है आगरा कॉलेज के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव का। वह एनसीसी आर्मी  विंग आगरा कॉलेज द्वारा आयोजित "ऑर्गेनिक होली के सुरक्षित रंग" विषय पर आयोजित संभाषण में मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान कंपनी कमांडर कैप्टन अमित अग्रवाल ने वर्तमान समय में होली के दौरान प्रयुक्त किए जाने वाले रासायनिक रंगों से होने वाले नुकसान के बारे में कैडेट्स को सचेत किया। डा भूपेंद्र सिंह ने होली के पारंपरिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान कृति, हिमांशी, निशांक, हृदय, आदि कैडेट्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में अदिति उमा शर्मा, प्रियंका वर्मा, संजना, खुशी, दिव्यांशी, विशाल रावत आदि कैडेट्स ने लोक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में होली का रंग बिखेरा। 
वहीं आर्यन पचौरी, अनन्य, अंशिका, खुशबू, भूमि, अंजा, समायरा सिंह ने होली के लोक गीत प्रस्तुत किए।
_______________________________________
होली मिलन में बिखरे सद्भावना के रंग
आगरा, 12 मार्च। होली की उमंग में घुला सद्भावना और आपसी भाईचारे का रंग। आगरा महानगर टेंट, लाइट, क्रोकरी एसोसिएशन का होली मिलन समारोह का आयोजन साई गार्डन खंडारी सम्पन्न हुआ। सभी सदस्यों द्वारा एक दूसरे को होली की शुभकामनाए दी गई एवं ब्रज के कलाकारों द्वारा फूलों की होली की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 
संरक्षक जुगल किशोर चौबे, हरिश्चंद्र बंसल, राम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र कुमार बंसल, अध्यक्ष प्रशांत बंसल, महामंत्री धर्मवीर कौशिक, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार ने मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुकेश निर्वाणी, सौरभ अग्रवाल, अमन कुलश्रेष्ठ, गौरव जैन, गुंजन गर्ग, तरुण अग्रवाल, मोहित चतुर्वेदी, सुमित चतुर्वेदी, अजीत बंसल, पवन कुमार सियाराम, संजय सैनी, संतोष सिंह, कन्हैयालाल, कुलदीप परमार, विक्रम सिंह, कुलदीप पालीवाल, मुकेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकुल ने किया।
_______________________________________
हिन्दू, मुस्लिम एकता के साथ मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 12 मार्च। पांच सौ मीटर बाजार संगठन की ओर से पुरानी मंडी चौराहा पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुटियारी लाल दुवेश और आईपीस अलोक नारायण ने की। संस्थापक चेतन अरोरा ने बताया कि होली मिलन समारोह में ताजगंज क्षेत्र के हिन्दू व मुस्लिम व्यापारियों ने एकता का परिचय देते हुए प्रेम और सौहार्द के साथ एक दूसरे को होली और रमजान की बधाई दी। ताजगंज को सुन्दर और स्वच्छ बनाने के लिए प्रण लिया गया। 
अध्यक्ष कृष्ण मुरारी अग्रवाल ने बताया कि समारोह में हेल्प एज संस्था की सहयोग से करीब 400 मरीजों की नि:शुल्क नेत्रों की जाँच कराई और मुफ्त चश्मे भी बनवाये गए। इस अवसर पर रविंद्र वर्मा, बृजमोहन अरोड़ा, रामचरण पोरवाल, रामकुमार प्रजापति, नरेश सहगल, शिवनाथ जादौन, शिवम शर्मा, राहुल शिवहरे, मयंक अग्रवाल, गोविंद वर्मा, अमित शिवहरे, पवन शिवहरे, अरविंद गोयल, प्रदीप राठौर, सुमाइल खान, राजेश गुप्ता, अंजुम, आसिफ, इरशाद आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में हुई इत्र की होली 
आगरा, 12 मार्च। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में दस दिवसीय श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को इत्र की होली खेली गयी। 
बबिता विक्रम अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अनूप गोयल, सोनू गर्ग, राजा पुरोहित और मोनू सिंघल, दिनेश चंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
कमला नगर व्यापार संगठन ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 12 मार्च। कमला नगर स्थित मेन मार्केट पार्क में कमला नगर व्यापार संगठन समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, एमएलसी विजय शिवहरे और भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने किया। संरक्षक वीरेंद्र कनवर, अध्यक्ष अमित अग्रवाल पारुल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, महाराज अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, पूजा बंसल, कंचन बंसल, राम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, संतोष मित्तल, उमेश अरोड़ा, पुनीत, मदन आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह
आगरा, 12 मार्च। होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन ने अपना होली मिलन समारोह होटल देवीराम पैलेस में मनाया। समारोह में संस्था के सभी सदस्य पदाधिकारियों  ने फूलों के साथ होली खेलकर एक  दूसरे के साथ होली की बधाई दी इस मौके पर विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, पुरूषोतम खंडेलवाल, भगवान सिंह कुशवाहा के अलावा भानु महाजन, अरुण ढंग, प्रह्लाद अग्रवाल, राजीव तिवारी, योगेश वर्मा, आदि मौजूद रहे।
अतिथियों का स्वागत रमेश वाधवा, अवनीश शिरोमणि, सिद्धार्थ अरोड़ा अमित गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजीव वर्मा, विनय अंबा, सतीश गोयल, कृष्ण बंसल, जगदीश गुप्ता ने किया।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments