मंत्री का रिश्तेदार बताकर होटल में मारपीट, युवतियों ने भी सेंके हाथ!
आगरा, 30 मार्च। शहर में देर रात तक खुले रहने वाले रूफ टॉप रेस्तराओं में आए दिन मारपीट की खबरें आ रही हैं। पिछले दिनों फतेहाबाद रोड स्थित एक रेस्तरां में युवकों के बीच मारपीट हो गई। इस मारपीट में युवतियों ने भी हाथ चलाए। मामला एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है, जिसका वीडियो अब वायरल हुआ। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। कहा गया है कि दबंग अपने आपको एक मंत्री का रिश्तेदार बता रहे थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, मामला विगत 23 मार्च का है। ताजगंज क्षेत्र में स्थित अनप्लगड कोर्टयार्ड रूफटॉप में दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जल्द ही विवाद मारपीट में बदल गया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक भागता हुआ लिफ्ट के पास आता है। उसके पीछे युवती आती है और युवक के बाल पकड़कर उसे खींचने लगती है। उसके पीछे कुछ युवक और युवती भी आ जाते हैं। वे भी युवक को पीटने लगते हैं। हंगामा होने पर भीड़ लग जाती है। युवक का साथी भी आ जाता है। उसके साथ भी मारपीट की जाती है। क्लब के बाउंसर बीच बचाव कराने का प्रयास करते हैं।
ताजगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।पीड़ित ने 5 से 6 लोगों को आरोपी बनाया है और चेन लूटने के साथ-साथ कनपटी पर पिस्टल लगाकर मारपीट के आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक दबंग लोग अपने आप को किसी मंत्री का रिश्तेदार बता रहे थे और उसी की धमक दिखाकर मारपीट की गई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments