गैलाना में फॉर्च्यूनर से सात लोगों को घायल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज || होलिका दहन से पूर्व बेकाबू हुई थी कार
आगरा, 15 मार्च। होलिका दहन से पहले बेकाबू फॉर्च्यूनर से सात लोगों को घायल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाड़ी चला रहे अंकित उर्फ डाके, शोभित यादव, छोटे, अमित चौहार, राहुल और गोपाल के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सिकंदरा क्षेत्र के गैलाना, असोपा हॉस्पिटल के पास होलिका दहन से पहले गुरुवार की रात नौ बजे बेकाबू फॉर्च्यूनर ने एक के बाद एक स्कूटी, खोखे सहित सात लोगों को चपेट में ले लिया।
इससे चीख पुकार मच गई, बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। लोकेश बघेल, सनी, प्रीतम, माधव सहित अन्य लोग घायल हो गए।
इस मामले में धर्मवीर सिंह और लोटन सिंह की तहरीर पर थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोप है कि ये लोग आए दिन इसी तरह से गाड़ी चलाते हैं और इनसे लोग परेशान रहते हैं।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments